Ashes 2023: सन्यांस से यू टर्न लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज की शानदार वापसी, दो साल बाद टेस्ट में लिया विकेट
Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। इस मुकाबले में संन्यास के बाद वापसी करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ने दो बाद बाद टेस्ट में विकेट का खाता भी खोला।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी।
Ashes 2023,
संबंधित खबरें
मोइन अली का टेस्ट में दो साल बाद विकेट
संन्यास के बाद वापसी करने वाले इंग्लैंड के मोइन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में करीब दो साल बाद विकेट लिया है। इससे पहले 2 सितंबर 2021 को भारत के खिलाफ अंतिम विकेट चटकाए थे। मोइन ने ऑस्टेलिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया। मोइन ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविड हेड को आउट किया, जबकि 68वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा।
मोइन का ऐसा है ऑस्टेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
मोइन अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2015 से अभी तक कुल 12 मैचों के 18 पारियों में 3.89 की इकोनॉकी से कुल 22 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका 59 रन देकर तीन विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है। वे एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में कुल 21.1 ओवर में 4.48 की इकोनॉमी से 95 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर भी निकला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

GT बनाम LSG, Gujarat VS Lucknow LIVE Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार शुरुआत, देखें पल-पल की अपडेट

GT vs LSG Match Toss Update: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, किया ये फैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तान बने आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Mumbai VS Delhi Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर मुंबई इंडियन्स ने की प्लेऑफ में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited