Ashes 2023: सन्यांस से यू टर्न लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज की शानदार वापसी, दो साल बाद टेस्ट में लिया विकेट

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। इस मुकाबले में संन्यास के बाद वापसी करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ने दो बाद बाद टेस्ट में विकेट का खाता भी खोला।

Moeen Ali

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी।

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी को 14 रन से आगे खेला शुरू किया। शुरुआती समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़ाखड़ा गई, लेकिन धीरे-धीरे टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम 67.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए अभी भी 173 रन की जरूरत है। उस्मान ख्वाजा 96 रन और एलेक्स कैरी 1 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Ashes 2023: डेविड वॉर्नर का इस गेंदबाज के सामने हो जाती है सिट्टी-पिट्टी गुम, देखें ऐसा है उनका रिकॉर्ड

मोइन अली का टेस्ट में दो साल बाद विकेट

संन्यास के बाद वापसी करने वाले इंग्लैंड के मोइन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में करीब दो साल बाद विकेट लिया है। इससे पहले 2 सितंबर 2021 को भारत के खिलाफ अंतिम विकेट चटकाए थे। मोइन ने ऑस्टेलिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया। मोइन ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविड हेड को आउट किया, जबकि 68वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा।

मोइन का ऐसा है ऑस्टेलिया के खिलाफ प्रदर्शन

मोइन अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2015 से अभी तक कुल 12 मैचों के 18 पारियों में 3.89 की इकोनॉकी से कुल 22 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका 59 रन देकर तीन विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है। वे एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में कुल 21.1 ओवर में 4.48 की इकोनॉमी से 95 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर भी निकला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited