Ashes 2023: सन्यांस से यू टर्न लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज की शानदार वापसी, दो साल बाद टेस्ट में लिया विकेट

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। इस मुकाबले में संन्यास के बाद वापसी करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ने दो बाद बाद टेस्ट में विकेट का खाता भी खोला।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी।

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी को 14 रन से आगे खेला शुरू किया। शुरुआती समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़ाखड़ा गई, लेकिन धीरे-धीरे टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम 67.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए अभी भी 173 रन की जरूरत है। उस्मान ख्वाजा 96 रन और एलेक्स कैरी 1 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मोइन अली का टेस्ट में दो साल बाद विकेट

संबंधित खबरें
End Of Feed