England vs Bangladesh Highlights: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से करारी मात दी
इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें।
ENG vs BAN Highlights: वनडे वर्ल्ड कप में मंगलवार यानि आज दो मुकाबला में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 365 रनों का लक्ष्य दिया और जवाब में बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट गई, जिसके साथ ही इंग्लैंड की टीम 137 रन से जीत गई।
Pakistan vs Sri Lanka LIVE Score
ENG vs BAN LIVE SCORE: आखिरी विकेट गिरा, इंग्लैंड की बड़ी जीत
इंग्लैंड की टीम ने आखिरी विकेट लिया। करन ने तस्कीन अहमद को आउट किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 137 रन से बड़ी जीत दर्ज की। ये टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने उन्हें हराया था।ENG vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश को 9वां झटका
मार्क वुड ने शोरिफुल इस्लाम को आउट करके बांग्लादेश को नौवां झटका दिया। अब इंग्लैंड जीत से 1 विकेट दूर।ENG vs BAN LIVE SCORE: तस्कीन और शोरिफुल टिके
अब तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम पिच पर टिक गए हैं। इंग्लैंड अंतिम दो विकेटों के लिए संघर्ष करती हुई।ENG vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश का स्कोर 200 पार
बांग्लादेश ने आखिरकार अपना स्कोर 200 पार ले जाने में सफलता हासिल की। अब भी लक्ष्य से 164 रन दूर। सिर्फ 2 विकेट बाकी।ENG vs BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश को दो करारे झटके
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के तौहीद और मेहदी हसन की जोड़ी को तोड़ दिया। कुछ गेंदों के अंतर में दोनों विकेट गिर गए। अब 8 विकेट गिर चुके हैं।ENG vs BAN LIVE SCORE: 40वें ओवर में पारी
इंग्लैंड सातवें विकेट की खोज में है। बांग्लादेश की तरफ से तोहिद और मेहदी हसन पिच पर टिके हुए हैं।ENG vs BAN LIVE SCORE: अब तक 38 ओवर हुए
अब तक 38 ओवर हो चुके हैं और बांग्लादेश की टीम अब भी लक्ष्य से 178 रन दूर है।ENG vs BAN Live score: हृदोय का संघर्ष जारी
तोहिद हृदोय अब भी 33 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं।ENG vs BAN Live score: बांग्लादेश के छह विकेट गिरे
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी है और अब भी टारगेट से 185 रन दूर है।टॉप्ली ने लिया चौथा विकेट
टॉप्ली ने लिया चौथा विकेट, मुशफिकुर (51 रन) को आदिल के हाथों कैच आउट कराया, स्कोर 164-6मुशफिकुर रहमान का अर्धशतक
मुशफिकुर रहमान ने 61 गेंदों पर अर्धशतक जमाया, स्कोर 160-5, ओवर- 3025 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर
25 ओवर - 133 रन, 4 विकेटतौहीद- 6 रनमुशफिकुर - 38 रनलिटन बने वोक्स का शिकार
वोक्स ने लिटन दास को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच आउट कराया। लिटन ने 66 गेंदों पर 76 रन बनाए।लिटन और मुशफिकुर के बीच साझेदारी
लिटन और मुशफिकुर के बीच 73 गेंदों में 70 रन की साझेदारी हुई। 20.4 ओवर में स्कोर 120-4ENG vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर
18 ओवर - 96 रन, 4 विकेटलिटन- 66 रनमुशफिकुर - 17 रनबांग्लादेश का स्कोर
15 ओवर - 81 रन, 4 विकेटलिटन- 59 रनमुशफिकुर - 13 रनलिटन दास का अर्धशतक
लिटन दास ने 38 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जमाई, बांग्लादेश का 10.5 ओवर में स्कोर 65-4बांग्लादेश का स्कोर
9 ओवर - 49 रन, 4 विकेटलिटन- 37 रनमुशफिकुर - 0 रनबांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
मैच के नौवें औवर में वोक्स ने मेहदी हसन मिराज को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच आउट कराया। मिराज ने 8 रन बनाए।टॉप्ली को मिला तीसरा विकेट
टॉप्ली को मिला तीसरा विकेट, शाकिब को क्लीन बोल्ड किया। स्कोर 26-3बांग्लादेश का स्कोर
4 ओवर - 22 रन, 2 विकेटलिटन - 18 रन शाकिब - 1शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने उतरे
शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने उतरे, लिटन दास 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिरा
टॉप्ले ने लगातार दूसरी गेंदे पर नजमुल शान्तो को भी पवेलियन भेजा।बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
टॉप्ली ने तन्जिद को पवेलियन भेजा, बांग्लादेश का स्कोर 14-1लिटन ने 3 चौके लगाए
लिटन दास और तन्जिद ने पारी शुरू की। लिटन ने वोक्स की गेंद पर 3 लगातार चौके मारे।बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, इंग्लैंड ने दिया 365 रनों का लक्ष्यबांग्लादेश के सामने 365 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा, डेविड मलान ने सबसे अधिक 140 रन बनाए, शोरिफुल ने तीन, मेहदी ने 4 विकेट लिए।इंग्लैंड ने बनाए 9 विकेट पर 364 रन
इंग्लैंड ने बनाए 9 विकेट पर 364 रनइंग्लैंड का स्कोर
49 ओवर में इंग्लैंड 8 विकेट पर 358 रन48 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर
45 ओवर -346 रन, 7 विकेटइंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा
मेहदी ने मैच के 47 ओवर में सैम करने को कैच आउट कराया। स्कोर 334-745 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर
45 ओवर -329 रन, 6 विकेटशोरिफुल के तीन विकेट
शोरिफुल फेंक रहे हैं मैच का 44वां ओवर, तीन विकेट किए अपने नाम।सैम करन मैदान में उतरे
सैम करन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। मुस्तफिर कर रहे मैच का 43वां ओवर।शोरिफुल ने लिविंग्स्टोन को भी भेजा पवेलियन
शोरिफुल ने लियाम लिविंग्स्टोन को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इंग्लैंड का स्कोर- 5 विकेट पर 307 रन।रूट 82 रन बनाकर आउट
शोरिफुल ने जो रूट को भी पवेलियन भेजा। विकेटकीपर मुशफिकुर ने रूट का कैच पकड़ा। रूट ने 82 रनों की पारी खेली।इंग्लैंड का स्कोर 300 रन के पार
41वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 300 रनों के पार। 81 रन पर खेल रहे हैं जो रूट।40 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर
40 ओवर - 298 रनजो रूट- 80 रनब्रुक- 1 रनबटलर 20 रन पर पवेलियन लौटे
शोरिफुल ने बटलर को 20 रन पर पवेलियन भेजा। बटलर इनसाइड कट पर क्लीन बोल्ड हुए। ब्रुक बल्लेबाजी करने उतरे।ENG vs BAN Live Score: 39 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर
39 ओवर - 290 रनजो रूट- 78 रनबटलर- 14 रनIND vs SA 4th T20I: चौथे टी20 मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर
Border Gavaskar Trophy: रणजी ट्रॉफी में वापसी पर चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, अब इस खिलाड़ी को भेजा जा सकता है ऑस्ट्रेलिया
WI vs ENG 3rd T20 Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK 1st T20 Highlights: बाबर-रिजवान रहे फेल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार
AUS vs PAK Match Toss Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited