Eng vs NZ: फॉलोऑन खेल रही न्यूजीलैंड पर तीसरे दिन इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

Eng vs NZ,Eng vs NZ 2nd test highlight : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम शानदार बल्लेबाजी कर बढ़त के करीब पहुंच गई है। लेकिन टीम को जीत के लिए आक्रामक पारी खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 202 रन बनाए।

टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे।

England vs New Zealand 2nd test: न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन आक्रामक पारी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त के करीब पहुंच गई है। टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। इस मुकाबले में टीम को जीत के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ा बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, क्योंकि अभी दो दिन का मैच बचा हुआ है और न्यूजीलैंड के पास सात विकेट अभी बाकी है। उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम बढ़त हासिल करने के साथ इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य रख सकती है।

संबंधित खबरें

फोलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 138/7 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम की पहली पारी 53.2 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड पर तीसरे दिन इंग्लैंड ने शिकंजा कस दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 83 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त के लिए 24 रन की और जरूरत है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 87.1 आवेर में 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन पर पहली पारी घोषित कर दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed