ENG vs NZ: बेन स्टोक्स की संन्यास के बाद वनडे टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ करेंगे कमबैक

ENG vs NZ, Ben Stokes ODI Comeback: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 8 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू होगी, जो 15 सितंबर तक चलेगा। इंग्लिश टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि वनडे क्रिकेट को अलविद कह चुके धाकड़ बल्लेबाज की करीब एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।

बेन स्टोक्स। (फोटो- ICC Twitter)

ENG vs NZ, Ben Stokes ODI Comeback: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 8 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत इस महीने के अंत में यानी 30 अगस्त से होगी। यह सीरीज इंग्लिश टीम के लिए काफी अहम है। पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी हुई है। वे एक बार फिर वनडे टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। बेन स्टोक्स ने तीनों प्रारूपों में खेल पाना मुश्किल होने का हवाला देकर पिछले साल वनडे क्रिकेट छोड़ दिया था। वर्तमान में वे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं और पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

टीम को मिलेगा एक मैच विनर

बेन स्टोक्स की वापसी से न केवल इंग्लिश टीम खुख है, बल्कि क्रिकेट बोर्ड भी खुश है। इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा,‘बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को एक मैच विनर मिलेगा और उनकी नेतृत्व क्षमता भी काम आएगी। मुझे यकीन है कि दर्शक इससे काफी खुश होंगे।’

संबंधित खबरें
End Of Feed