Eng vs NZ: 15 साल बाद ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी ने दिलाई इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में जीत

Eng vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट चौथे दिन ही जीत लिया है। न्यूजीलैंड की टीम को चौथी इनिंग में 394 रन की दरकार थी, लेकिन पूरी टीम केवल 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने 267 रन के बड़े अंतर से यह मुकाबला जीत लिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बे-ओवल माउंट माउंगनुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इंग्लैंड को चौथे दिन जीत के लिए 5 विकेट की दरकार थी, जो उसने पहले सेशन में ही हासिल कर ली।

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 394 रन का लक्ष्य था, लेकिन ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी ने कीवी टीम को 126 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल 57 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इंग्लैंड को न्यूजीलैंड की धरती पर 2008 के बाद यह पहली जीत मिली है। इसके साथ ही टीम ने 2 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी का धमालखेल के तीसरे दिन ब्रॉड ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला था तो चौथे दिन बारी उनके जोड़ीदार जेम्स एंडरसन की थी। एंडरसन ने 7.3 ओवर में केवल 18 रन देकर 4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की टीम 126 रन बनाकर आउट हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed