ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन ही न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर, लाथम ने खेली कप्तानी पारी

England vs New Zealand 3rd Test Day-1 Match Highlights: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉम लाथम और मिचेल सेंटनर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BLACKCAPS X)

England vs New Zealand 3rd Test Day-1 Match Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 315 रन बना लिये। मिचेल सेंटनेर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और वह 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विल ओराउरकी ने खाता नहीं खोला है।

न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी आठ ओवरों में 76 रन बनाये । इससे पहले टॉम लैथम और विल यंग ने पहले विकेट की साझेदारी में 105 रन जोड़े । पहली बार मेजबान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरूआत की जो श्रृंखला में 2 . 0 की विजयी बढत पहले ही ले चुका है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट चार दिन के भीतर आठ विकेट से और दूसरा तीन दिन के भीतर 323 रन से जीता था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 93 रन था।

लाथम और यंग ने पहले विकेट के लिये 105 रन जोड़े। यंग ने 42 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिये और बिना शतक के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह स्टीफन फ्लेमिंग के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने। रचिन रविंद्र 18 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर गली में बेन डकेट को कैच दे बैठे । केन विलियमसन ने 44 रन बनाये । न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (14), ग्लेन फिलिप्स (पांच) और टॉम ब्लंडेल (21) के विकेट जल्दी गंवा दिये।

End Of Feed