ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लिश टीम को 150 रन के अंदर समेटा

England vs New Zealand 3rd Test Day-2 Match Highlights: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने विशाल बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टीम न्यूजीलैंड की टीम 347 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 150 रन अंदर सिमट गई।

विकेट लेने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी। (फोटो- BLACKCAPS X)

England vs New Zealand 3rd Test Day-2 Match Highlights: मैट हेनरी (48 रन पर चार विकेट), विलियम ओ’राउरकी (33 रन पर तीन विकेट) और मिचेल सेंटनर (सात रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 143 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में तीन विकेट पर 136 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 347 रन पर सिमटी थी।

पहली पारी में 204 रन की बढ़त हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पास अब 340 रन की बढ़त है और उसके सात विकेट शेष है। दूसरे दिन स्टंप्स से ठीक पहले दिग्गज केन विलियमसन (50) ने अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर उनके साथ रचिन रवींद्र (दो) मौजूद है। हेनरी और ओ’राउरकी ने 82 रन तक इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। कप्तान बेन स्टोक्स (27) और ओली पोप (24) ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की कोशिश की।

सेंटनर ने हालांकि तीन रन के अंदर दोनों को चलता किया जिससे इंग्लैंड ने 10 रन के अंदर आखिरी के पांच विकेट गंवा दिये। टीम के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 32 रन का योगदान दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 303 रन से आगे से दिन की शुरुआत की। सेंटनर (76) और ओ’राउर की की आखिरी जोड़ी ने दिन की शुरुआत में 15 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। शुरूआती नौ टेस्ट में महज 13 रन बनाने वाले ओ’राउरकी ने इस दौरान गस एटकिंसन के खिलाफ अपने करियर का पहला चौका जड़ा।

End Of Feed