Eng vs NZ: केन विलियमसन और ब्लंडेल की पारी से रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

वेलिंगटन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। खेल के चौथे दिन केन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 483 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य रखा। विलियमसन ने 132 रन की पारी खेली।

केन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं और 5वें दिन उसे जीत के लिए 210 रन की दरकार है। फिलहाल बेन डकेट 23 और ऑली रॉबिन्सन 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले फॉलोऑन खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करा दी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 158 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और न्यूजीलैंड को 483 के स्कोर तक पहुंचाया।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed