ENG vs OMA Highlights: इंग्लैंड ने ओमान को 47 रन पर समेटा, 19 गेंदों में मैच खत्म करके सुपर-8 की उम्मीदें कायम

T20 World Cup 2024, ENG vs OMA Highlights: टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड और ओमान के बीच खेले गए अहम मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ओमान को 48 रन पर समेटने के बाद आसानी से 49 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 19 गेंदों में हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने सुपर-8 राउंड में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

ENG vs OMAN Match Highlights

इंग्लैंड बनाम ओमान मैच हाईलाइट्स (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
  • इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकेट से रौंदा
  • 48 रन पर समेटने के बाद 19 गेंदों के अंदर मैच जीता

T20 World Cup 2024, ENG vs OMA Match Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मैच में इंग्लैंड और ओमान (England vs Oman) की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच से पहले ग्रुप-बी में इंग्लैंड को सुपर-8 की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैचों में बड़ी जीत चाहिए थी। इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ एक मैच का काम तो पूरा कर दिया। ओमान के खिलाफ इंग्लैंड ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और अपना नेट रन रेट भी 3 के पार पहुंचा दिया। इससे उनके सुपर-8 की उम्मीदें कायम हैं। अब ऑस्ट्रेलिया अगर स्कॉटलैंड को हरा दे और इंग्लैंड अपना अगला मैच जीत जाए तो वो सुपर-8 राउंड में जगह बना लेगा।

इंग्लैंड और ओमान के बीच किंग्सटाउन (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बॉलिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने ओमान को पूरी तरह बेबस कर दिया और कुल 13.2 ओवर में पूरी टीम को सिर्फ 47 रन पर समेट दिया। टी20 क्रिकेट इतिहास में ये ओमान का सबसे छोटा स्कोर होने के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए टी20 में किसी टीम को इतने कम स्कोर पर ऑल-आउट करने का पहला मौका था।

ओमान को 47 रन पर समेटने में इंग्लैंड के तीन गेंदबाजों का योगदान रहा। स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा तेज गेंदबाजों में मार्क वुड (Mark Wood) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) दोनों ने 12-12 रन लुटाते हुए 3-3 विकेट हासिल किए।

इसके बाद जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से फिल सॉल्ट ने पारी की पहली दो गेंदों पर छक्कों के साथ शुरुआत जरूरी की लेकिन तीसरी गेंद पर बिलाल खान ने उनको बोल्ड कर दिया। इसके बाद विल जैक्स पिच पर आए और वो भी 5 रन बनाकर कलीमुल्लाह को अपना विकेट दे गए। हालांकि एक छोर पर कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) मजबूती के साथ टिके रहते हुए धुआंधार बल्लेबाजी करते रहे। बटलर ने 8 गेंदों में नाबाद 24 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था, वहीं जॉनी बेरिस्टो ने 2 गेंदों में नाबाद 8 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को 3.1 ओवर (19 गेंदों में) अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी और सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को कायम रखा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited