होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ENG vs OMAN T20 World Cup 2024 Match LIVE Telecast: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वर्सेस ओमान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2024 टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

ENG vs OMAN T20 World Cup 2024 Match Today, England banam Oman T20 T20i LIVE TV Telecast Channel in India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टक्कर ओमान क्रिकेट टीम से होने वाली है। इस मैच का आयोजन एंटीगुआ स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इस मैच का भारत में कब और कैसे लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है।

ENG VS OMAN LIVE TELE.ENG VS OMAN LIVE TELE.ENG VS OMAN LIVE TELE.

इंग्लैंड बनाम ओमान लाइव टेलीकास्ट

England banam Oman T20 World Cup 2024 LIVE TV Telecast Channel in India: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के 28वें मैच में इंग्लैंड का सामना ओमान से होगा। यह मैच 13 जून को रात को 12:30 बजे एंटीगुआ स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। पिछले दो मैचों में उसने केवल एक अंक अर्जित किया है। उसने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों से गंवाया था। दूसरी ओर, ओमान अपने पिछले तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। मैच में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के पास होगी वहीं ओमान की कप्तानी अकिब इलियास (Aqib illyas) करेंगे। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 12:30 बजे से शुरू होगा।

इंग्लैंड बनाम ओमान के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा? (ENG vs OMAN Match Date)

इंग्लैंड बनाम ओमान के बीच मुकाबला 13 जून 2024 यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

इंग्लैंड बनाम ओमान के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (ENG vs OMAN Match Time)

इंग्लैंड बनाम ओमान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात को 12:30 बजे से शुरू होगा। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।

End Of Feed