इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज (25 मई 2024) को खेला जाएगा। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। इस मुकाबले से पहले देखें पसंदीदा ड्रीम-11।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के अब गिनती के दिन रह गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम का सामना पाकिस्तान की टीम से होगा। यह रोमांचक मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। लेकिन दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है। इंग्लैंड के जोस बटलर, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कुल 19 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। टीम को 19 मैचों में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। इंग्लैंड को अपने घर में 7 मुकाबलों में जीत मिली है।

ENG vs PAK 2nd T20 Match, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

दिनांक: 25 मई 2024

समय: 7.00 PM

मैदान: एजबेस्टन, बर्मिंघम

इंग्लैंड बनाम पाक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कुल मिलाकर दोनों टीम टी20ई में 30 बार मिल चुके हैं। इंग्लैंड ने उनमें से 19 जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने नौ जीते हैं।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट एजबेस्टन की पिच गेंदबाजों के लिए काफी सपोर्टिव मानी जाती है, यहां तेज गेंदबाजों के पास विकेट निकालने के ज्याजा चांस हैं। तेज गेंदबाज इस पिच से अच्छी उछाल और स्विंग हासिल कर सकते हैं। बर्मिंघम की पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल है, क्योंकि शाम के समय गेंद कम स्विंग करती है। छोटी बाउंड्री होने से एक बड़े स्कोर की उम्मीद है।

आज कैसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम (Birmingham weather forcast today )पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच बारिश के चलते धूल गया था ऐसे में फैंस चाहेंगे कि दूसरा मैच पूरा देखने को मिले। हालांकि बारिश इसमें भी खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान बारिश के 25 प्रतिशत चांस है और यहां पर तेज हवाएं भी चलेगी। हालांकि तेज बारिश के आसार नहीं है जिसके चलते मैच में अगर रुकावट आती भी है तो वह फिर से शुरू हो जाएगा।

ENG vs PAK T20 Series, 2024 मैच डिटेल्स:Fan Code
मैच ENG vs PAK
दिनांक 25 मई 2024
समय 07:00 PM IST
मैदान Edgbaston, Birmingham
सीधा प्रसारण

End Of Feed