ENG vs PAK: चोट के बाद इंग्लिश गेंदबाज को लगा था करियर खत्म न हो जाए, फिर पाकिस्तान के खिलाफ कर दिया कमाल

ENG vs PAK, Jack Leach Comeback vs Pakistan Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। इसी जीत के साथ टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराकर कर दिया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अगस्त से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के स्पिनर जैक लीच ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया।

जश्न मनाते हुए इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी। (फोटो- England Cricket Twitter)

ENG vs PAK, Jack Leach Comeback vs Pakistan Test: इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने स्वीकार किया कि जब उन्हें इस साल गर्मियों में घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रखा गया था तो वह डर गए थे कि यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत न हो। हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण जैक लीच जनवरी से ही मैदान से बाहर थे। लेकिन 33 वर्षीय इस खिलाड़ी को पाकिस्तान के मौजूदा दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने मुल्तान में दो मैचों में 14 विकेट लिए।

जैक लीच ने कहा, "चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद, मुझे लगा कि शायद मेरा करियर यहीं खत्म हो सकता है, हालांकि मुझे पता था कि यह दौरा गर्मियों के बाद होने वाला था।" लीच ने रावलपिंडी में श्रृंखला के निर्णायक मैच से पहले बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "उस समय मेरी प्राथमिकता अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने, अपने खेल का लुत्फ उठाने और काफी समय तक चोट से मुक्त रहने की थी।"

उनकी अनुपस्थिति में ऑफ स्पिनर शोएब बशीर इंग्लैंड टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी बन गए। लीच ने कहा, "अगर आप फिट नहीं रहते तो अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलता है। शोएब बशीर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया।"

End Of Feed