ENG vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इंग्लैंड का घातक गेंदबाज हुआ टीम से बाहर, जानिए वजह
ENG vs PAK, Mark Wood injury Updates: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज चोटिल होने के कारण टीम मैच नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वुड का लक्ष्य अगले साल के शुरू तक पूरी फिटनेस हासिल करना है।
मार्क वुड। (फोटो- England Cricket X)
ENG vs PAK, Mark Wood injury Updates: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाहिनी कोहनी की चोट के कारण इस साल होने वाले बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इस तरह से वह अक्टूबर में पाकिस्तान और दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज वुड ने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी कोहनी में दर्द महसूस किया था, जिससे उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हो रही थी। इस दर्द के बावजूद वह श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले टेस्ट मैच में खेले थे।
इस मैच में उनकी दाहिनी जांघ में भी चोट लग गई थी और इस कारण वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वुड का लक्ष्य अगले साल के शुरू तक पूरी फिटनेस हासिल करना है। तब इंग्लैंड की टीम को सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलने के लिए भारत का दौरा करना है जबकि फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राफी खेली जाएगी।
100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं वुड
2015 को इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। 34 साल के वुड टेस्ट फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों के 69 पारियों में 3.31 की इकोनॉमी से कुल 119 विकेट चटकाए हैं। वे टेस्ट में तीन बार 4-4 विकेट और 5 बार 5-5 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, उन्होंने 66 वनडे में 77 विकेट और 34 टी20 मैचों में 50 विकेट चटका चुके हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited