England vs South Africa Highlights: मुंबई में दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंंड को रौंदा, सेमीफाइनल की राह हुई कठिन
ENG vs SA Live Cricket Score, England vs South Africa World Cup 2023 Live Cricket Score Online (इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 229 रन से हराया। टीम की यह इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत
दक्षिण अफ्रीका ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड 229 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका की यह तीसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है, जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड छठे नंबर पर है। पहले बल्लेबााजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए और 400 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड ने 43 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड का 100 रन पर गिरा 8वां विकेट
इंग्लैंड के हाथ से मैच निकल चुका है। टीम को 16.3 ओवर में 100 रन पर 8वां झटका लगा। आदिल राशीद के बाद डेविड विली भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 12 रन पर आउट हो गए। अब गस एटकिंसन और मार्क वुड क्रीज पर हैं।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
दक्षिण अफ्रीका की खिलाफ इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। 68 रन पर टीम के 6 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। हेरी ब्रूक भी 17 रन पर आउट हो गए।ENG vs SA Live Score: जोस बटलर भी नहीं खेल पाए बड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। टीम को 11.1 ओवर में 67 रन पर 5वां झटका लगा। जोस बटलर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 15 रन पर आउट हो गए।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई। 50 रन पर टीम का चार विकेट गिर चुके हैं। हेरी ब्रूक और जोस बटलर क्रीज पर हैं।ENG vs SA Live Score: जो रूट भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो के बाद जोन रूट भी सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम को 4 ओवर में 23 रन पर दूसरा झटका लगा। जो रूट भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 2 रन पर आउट हो गए। अब डेविड मलान और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को 2.3 ओवर में 18 रन पर पहला झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 10 रन पर आउट हो गए। अब डेविड मलान और जो रूट क्रीज पर हैं।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया विशाल लक्ष्य
खराब शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य दिया। पहले बल्लेबााजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए और 400 रन का लक्ष्य दिया।ENG vs SA Live Score: क्लासेन ने जड़ा शतक
इंंग्लैंड के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने ताबड़ताड़ बल्लेबाजी कर शतक जड़ा। उन्होंने 61 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से शतक पूरा किया।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर हुआ 300 के पार
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम ने 44 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर खेल रही है। क्लासेन और जानसेन क्रीज पर डटे हुए हैं।ENG vs SA Live Score: क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी
इंग्लैंड के खिलाफ क्लासेन का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को 300 के करीब पहुंचा दिया है।ENG vs SA Live Score: मिलर का नहीं चला बल्ला
इंंग्लैंड के खिलाफ डेविड मिलर का बल्ला नहीं चला। वे महज 5 रन पर आउट हो गए। उनको रीस टॉप्ले ने आउट कर पवेलियन भेज दिया।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर हुआ 200 के पार
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम ने 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर खेल रही है।ENG vs SA Live Score: हेंड्रिक्स शतक से चूके
रीजा हेंड्रिक्स इंग्लैंड के खिलाफ शतक से चूक गए। वे 75 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हो गए। उनको आदिल ने अपना शिकार बनाया।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा बड़ा झटका
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को दूसरा बड़ा झटका लगा। दक्षिण अफ्रीका को 19.4 ओवर में 125 रन पर रासी वैन डेर डुसेन भी आउट हो गए। वे 60 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।ENG vs SA Live Score: डुसेन और हेंड्रिक्स ने खेली अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड के खिलाफ रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन से ताबड़तोड़ बल्लेबााजी कर लड़खड़ाई टीम को संभला। रासी वैन डेर डुसेन ने 49 गेंदों पर, जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 48 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के करीब
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत नहीं रही। अब 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर खेल रही है।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक खाता तक नहीं खोल पाए।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज आए क्रीज पर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर हैं।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे बावुमा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उनकी जगह एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम उतरेगी।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड ने टॉस जीता
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।ENG vs SA Live Score: 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं स्टोक्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 139 रन और बनाने की जरूरत है। उनकी निगाहें इस मैच में इसे हासिल करने पर होगी।ENG vs SA Live Score: बेन स्टोक्स की होगी वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स वापसी करने वाले हैं।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका मैच ऐसे देखें लाइव
World Cup 2023, ENG vs SA Live Score Streaming: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मैच का सीधा लाइव प्रसारणENG vs SA Live Score: बटलर पूरे कर सकते हैं 5000 वनडे रन
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को वनडे में 5,000 तक पहुंचने के लिए 105 रनों की जरूरत है। बटलर ने टूर्नामेंट में अब तक तीन पारियों में सिर्फ 72 रन बनाए हैं।ENG vs SA Live score: जो रूट बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को अपने विश्व कप करियर में 1,000 तक पहुंचने के लिए 72 रनों की जरूरत है। उन्होंने अब तक खेली गई 21 पारियों में 928 रन बनाए हैं।ENG vs SA Live Score: इंग्लैंड और अफ्रीका में कौन किसपर भारी?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 64 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से इंग्लैंड ने 30 जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने 33 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।ENG vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की नजर टॉप-4 पर
दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड को मात देकर टीम की नजर टॉप-4 में बने रहने पर होगी।ENG vs SA Live Score: कहां खेला जाएगा यह मुकाबला
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।ENG vs SA Live Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का रोमांचक मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा।ENG vs SA Live Score: इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
वनडे वर्ल्ड कप के 20वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।ENG vs SA Live Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
वनडे वर्ल्ड कप के 20वें मुकाबले में इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मैच के ताजा अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग के साथ बने रहे। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स
WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला
All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना
Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन
आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited