SA vs ENG Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 में आज दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 Today Match, SA vs ENG Pitch Report In Hindi: आज (21 June 2024) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शाम का सुपर-8 राउंड मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) के डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, मैदान के आंकड़े और इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका का अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ट्रैक रिकॉर्ड और स्टैट्स कैसे रहे हैं। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा।

South Africa vs England Pitch Report, T20 World Cup 2024 Today

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड आज के मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप में आज का बड़ा मुकाबला
  • इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर-8 मैच
  • इस मैच का आयोजन ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी स्टेडियम में होगा
T20 World Cup 2024 Today Match, SA vs ENG Pitch Report In Hindi: आईसीसीटी20 विश्व कप 2024 में आज सुपर-8 राउंड के दो मुकाबले होने हैं। ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश का मैच तो सुबह 6 बजे का था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया, लेकिन बड़ा मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा, इस मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीमें आमने सामने होंगी। इंग्लैंड-द.अफ्रीका सुपर-8 मैच ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) के डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें धुरंधर खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं और इस मैच पर सभी की नजरें रहेंगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडेन मार्करम (Aiden Markram) करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सुपर-8 के इस मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों का टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड जान लेते हैं। इंग्लैंड ने नामीबिया और ओमान को हराने के साथ बारिश से रद्द हुए मैच के अंक के साथ सुपर-8 में जगह बनाई। इसके बाद इंग्लैंड ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो उन्होंने ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई। इसके बाद सुपर-8 के पहले मुकाबले में उन्होंने यूएसए की टीम को 18 रन से हराया। यानी वे लगातार 5 मैच जीत चुके हैं और जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर के अलावा फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और एनरिच नॉर्किया जैसे खिलाड़ी नजरों में रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड आज के मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs ENG Pitch Report)

आज टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से होने वाला इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने वाली है। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक इस मैदान पर खेले गए चार मुकाबलों में जमकर रनों की बारिश हुई है। सिर्फ दो पारियां ऐसी रही जिसमें टीमें ऑलआउट हुई हैं। गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स का बराबर योगदान रह सकता है लेकिन असल धमाल बल्लेबाज मचाने वाले हैं। आज दोनों टीमों में क्लासेन, मिलर, बटलर, सॉल्ट जैसे कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं इसलिए फैंस को एक बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी।

इस मैदान पर अब तक खेले गए मैचों के नतीजे (Match Results At Gros Islet)

तारीख मैच स्कोरकार्ड नतीजा
16 जून 2024स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियास्कॉटलैंड-180/5, ऑस्ट्रेलिया- 19.4 ओवर में 186/5ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता
17 जून 2024श्रीलंका बनाम नीदरलैंडश्रीलंका-201/6, नीदरलैंड- 16.4 ओवर में 118 रनश्रीलंका 83 रन से जीता
18 जून 2024वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तानवेस्टइंडीज- 218/5, अफगानिस्तान- 16.2 ओवर में 114/10वेस्टइंडीज 104 रन से जीता
20 जून 2024वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंडवेस्टइंडीज- 180/4, इंग्लैंड- 17.3 ओवर में 181/2इंग्लैंड 8 विकेट से जीता

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टी20 टीमें (South Africa And England T20 Squads)

दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबाडा और रयान रिकेल्टन।
इंग्लैंड टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, टॉम हार्टले और विल जैक्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited