SA vs ENG Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 में आज दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 Today Match, SA vs ENG Pitch Report In Hindi: आज (21 June 2024) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शाम का सुपर-8 राउंड मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) के डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, मैदान के आंकड़े और इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका का अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ट्रैक रिकॉर्ड और स्टैट्स कैसे रहे हैं। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड आज के मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप में आज का बड़ा मुकाबला
  • इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर-8 मैच
  • इस मैच का आयोजन ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी स्टेडियम में होगा
T20 World Cup 2024 Today Match, SA vs ENG Pitch Report In Hindi: आईसीसीटी20 विश्व कप 2024 में आज सुपर-8 राउंड के दो मुकाबले होने हैं। ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश का मैच तो सुबह 6 बजे का था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया, लेकिन बड़ा मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा, इस मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीमें आमने सामने होंगी। इंग्लैंड-द.अफ्रीका सुपर-8 मैच ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) के डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें धुरंधर खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं और इस मैच पर सभी की नजरें रहेंगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडेन मार्करम (Aiden Markram) करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सुपर-8 के इस मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों का टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड जान लेते हैं। इंग्लैंड ने नामीबिया और ओमान को हराने के साथ बारिश से रद्द हुए मैच के अंक के साथ सुपर-8 में जगह बनाई। इसके बाद इंग्लैंड ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो उन्होंने ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई। इसके बाद सुपर-8 के पहले मुकाबले में उन्होंने यूएसए की टीम को 18 रन से हराया। यानी वे लगातार 5 मैच जीत चुके हैं और जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर के अलावा फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और एनरिच नॉर्किया जैसे खिलाड़ी नजरों में रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड आज के मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs ENG Pitch Report)

आज टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से होने वाला इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने वाली है। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक इस मैदान पर खेले गए चार मुकाबलों में जमकर रनों की बारिश हुई है। सिर्फ दो पारियां ऐसी रही जिसमें टीमें ऑलआउट हुई हैं। गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स का बराबर योगदान रह सकता है लेकिन असल धमाल बल्लेबाज मचाने वाले हैं। आज दोनों टीमों में क्लासेन, मिलर, बटलर, सॉल्ट जैसे कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं इसलिए फैंस को एक बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी।
End Of Feed