ENG vs SL: श्रीलंका सीरीज से पहले इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना कम

England vs Sri Lanka, Ben Stokes injury Updates: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होगा, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए। अब श्रीलंका के खिलाफ उनके खेलने की संभावना कम हो गई है।

बेन स्टोक्स। (फोटो- Ben Stokes X)

England vs Sri Lanka, Ben Stokes injury Updates: भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे जाएगी। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होगा। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेन स्टोक्स का सोमवार को स्कैन किया जाएगा। इसके अनुसार वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रविवार शाम को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय स्टोक्स चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

नहीं खेल पाए थे बड़ी पारी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम के सदस्य हैं। पिछले दिनों नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और महज दो रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट गए। हालांकि, निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। टीम की यह द हंड्रेड में 7 मैचों में चौथी जीत थी।

इंग्लैंड और श्रीलंका का ऐसा है शेड्यूल

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 29 अगस्त से 2 सितंबर तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 6 सितंबर से 10 सितंबर तक द ओवर में खेला जाएगा। सभी मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।

End Of Feed