ENG VS SL 1st Test Match : 236 रन पर ढही श्रीलंका की पहली पारी, जवाब में इंग्लैंड ने बनाए 22/0 रन

England vs Sri Lanka 1st Test, Match Highlights and ENG vs SL Updates:श्रीलंका की टीम पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ 74 ओवर में 236 रन बनाकर ढेर हो गई।

eng vs sl live score

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर (फोटो- AP/X)

England vs Sri Lanka 1st Test Day 1 Match Highlights and ENG vs SL Updates: श्रीलंका की टीम पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ 74 ओवर में 236 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 74 रन कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने बनाए। वहीं 72 रन की पारी मिलन रत्नायके ने खेली। 113 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका को 236 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट गस अटकिंसन को मिले जबकि एक सफलता मार्क वुड के खाते में गई। इंग्लैंड ने श्रीलंका के 236 रन के जवाब में अपनी पहला पारी में 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (21 अगस्त 2024) से खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप (Ollie Pope) कर रहे हैं। वहीं श्रीलंका की कमान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay de silva) के पास है। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से मिलन रथनायके डेब्यू कर रहे हैं।

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। पिछले दिनों इंग्लैंड ने टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। वहीं, श्रीलंका की बात करें तो टीम ने भारत के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया था। दोनों टीमें जीत कर इस मुकाबले तक पहुंची हैं।

England vs Sri Lanka 1st Test Live Updates: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स
  • दूसरे सत्र का खेल समाप्त हो गया है। श्रीलंका का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है।
  • धनंजय डी सिल्वा ने अकेले ही श्रीलंका की पारी को संभाल रखा है। वे 41 रनों पर खेल रहे हैं वहीं टीम के 7 बड़े विकेट गिर गए हैं।
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम खराब शुरुआत के बाद थोड़ी संभली है। टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है।
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम का खराब शुरुआत रही है। टीम ने 6 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए है।निशान मधुशंका और करुणारत्ने आउट हो गए हैं।इन्हें क्रीज वोक्स और गस एटकिंसन ने शिकार बनाया है।
  • श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

दोनों टीमों के स्क्वॉड (ENG vs SL Squads)

इंग्लैंड टीम: ओली पोप (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

श्रीलंका टीम: श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, पथुम निसान का, कुसल मेंडिस (उप कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रत्नाया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited