ENG vs USA Pitch Report: टी20 विश्व कप में आज इंग्लैंड-अमेरिका मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, ENG vs USA Pitch Report In Hindi Today Match: आज (23 June 2024) टी20 विश्व कप 2024 में शाम का मुकाबला काफी अहम होगा। सुपर-8 राउंड के इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने होगी सह-मेजबान यूएसए क्रिकेट टीम। इस मुकाबले का आयोजन वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में होगा। यहां हम जानेंगे इंग्लैंड-यूएसए मैच की पिच रिपोर्ट, कैसा है इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड और क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े।

ENG vs USA Pitch Report In Hindi, T20 World Cup 2024 Today Match

इंग्लैंड बनाम यूएसए पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024, सुपर-8 राउंड
  • इंग्लैंड और यूएसए की टीमें आज आमने-सामने
  • ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल मैदान पर होगा मुकाबला

T20 World Cup 2024 Today Match, ENG vs USA Pitch Report In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 में आज एक और अहम मुकाबला सुपर-8 राउंड में खेला जाना है। ये मैच इंग्लैंड (England Cricket Team) और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA Cricket Team) के बीच खेला जाएगा। ये मैच ब्रिजटाउन (बारबडोस) के केनसिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगी। ये मैच इंग्लैंड टीम के बहुत महत्वपूर्ण है, उन्हें इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी अगर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को पंख लगाने हैं। मैच में इंग्लैंड के कप्तान होंगे जोस बटलर (Jos Buttler), जबकि अमेरिकी टीम की कप्तानी करेंगे एरोन जोन्स (Aaron Jones)। अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल चोटिल हैं।

टूर्नामेंट के सह-मेजबान अमेरिका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाले इस मैच से पहले जानते हैं कि इस विश्व कप में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में चार मैच खेले थे जिसमें एक मैच रद्द हुआ था, जबकि दो मैचों में उन्हें जीत मिली थी और एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें हार सामना करना पड़ा था। इसके बाद वे सुपर-8 राउंड में पहुंचे और यहां पहले मैच में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी, लेकिन दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनको हार का सामना करना पड़ा। वहीं अमेरिका की टीम ने ग्रुप स्टेज में दो मैच जीते, एक मैच रद्द रहा और एक मैच हारे। वहीं सुपर-8 के पहले मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने हराया और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने मात दी। इससे उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें तकरीबन खत्म हैं। अब इंग्लैंड को आज अपना आखिरी सुपर-8 मैच खेलना है और इस ग्रुप में सेमीफाइनल की रेस में इंग्लैंड के साथ-साथ वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका भी हैं, इसलिए इंग्लैंड को आज शानदार अंदाज में जीतना ही होगा।

इंग्लैंड-यूएसए मैच की पिच रिपोर्ट (ENG vs USA Pitch Report)

आज टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 राउंड का मैच इंग्लैंड और यूएसए के बीच ब्रिजटाउन (बारबडोस) के केनसिंगटन ओवल (Kensington Oval) मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर अब तक बल्लेबाजों को खूब फायदा मिला है और इस विश्व कप में यहां सर्वाधिक स्कोर 197 रन तक गया है। यहां पहले बल्लेबाजी और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों को बराबर फायदा मिलता देखा गया है। वहीं अगर गेंदबाजों की बात करें तो अब तक यहां खेले गए सभी मैचों में सिर्फ एक मैच ऐसा रहा है जहां गेंदबाज सामने वाली टीम को ऑलआउट करने में सफल रहे थे। जब वेस्टइंडीज की टीम ने यूएसए की टीम को 128 रन पर समेटा था। यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिलते देखे गए हैं, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स भी अहम विकेट निकाल सकते हैं।

इंग्लैंड और यूएसए की टीमें (England and USA Squads)

इंग्लैंड टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन और आदिल राशिद।

यूएसए टी20 टीम: आरोन जोन्स (कप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वैन शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद, मोनंक पटेल (कप्तान, अगर उपलब्ध रहे)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited