ENG vs WI first Test: विंडीज का दूसरी पारी में भी हाल हुआ बेहाल, लॉर्ड्स टेस्ट में जीत से 4 विकेट दूर इंग्लैंड

मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे ही दिन जीत की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। पहली पारी में 121 रन पर ढेर होने वाली विंडीज की दूसरी पारी में भा हाल बेहाल हो गया है।

James Anderson

जेम्स एंडरसन क्रैग ब्रेथवेट के विकेट का जश्न मनाते हुए

मुख्य बातें
  • पहली पारी में इंग्लैंड ने हासिल की 250 रन की बढ़त
  • दूसरी पारी में 79 रन पर चटकाए 6 विकेट
  • जीत से तीसरे दिन 4 विकेट दूर है इंग्लैंड

लंदन: मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन जीत की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 250 रन के अंतर से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में 79 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। पारी के अंतर से बचने के लिए उसे 171 रन और बनाने हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ब्रूक ने जड़ा अर्धशतक

मैच के दूसरे दिन 3 विकेट पर 189 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की पारी को जो रूट और हैरी ब्रूक ने आगे बढ़ाया। 43.1 ओवर में इंग्लैंड ने 200 के आंकड़े को पार कर लिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 77 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसी दौरान ब्रूक ने अपना अर्धशतक 55 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। 244 रन के स्कोर तक ये साझेदारी चली लेकिन ब्रूक 50(64) रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।

रूट ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

ब्रूक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बेन स्टोक्स को गुणाकेश मोती ने होल्ड कर दिया। वो 4 रन बना सके। ऐसे में एक छोर थामे खड़े जो रूट को जैमी स्मिथ का साथ मिला। ऐसे में रूट ने अपना अर्धशतक 83 गेंद में 5 चौके की मदद से पूरा किया। 287 के स्कोर पर रूट 68 रन बनाकर मोती की गेंद पर बोल्ड हो गए। रूट 287 के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे।

स्मिथ ने पहुंचाया इंग्लैंड को 350 रन के पार

रूट के आउट होने के बाद स्मिथ ने वोक्स के साथ मोर्चा संभाला। सातवें विकेट के लिए 89 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 339 के स्कोर पर वोक्स को सील्स ने कैच करा दिया। वो 23 रन बना सके। इसके बाद स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक 98 गेंद में 7 चौके की मदद से पूरा कर लिया। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और वो रन बनाते रहे। शोएब बसीर, गस एटकिंसन अपना खाता नहीं खोल सके। स्मिथ 371 के स्कोर पर 70 रन बनाकर सील्स की गेंद पर कैच दे बैठे। करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे जेम्स एंडरसन एक भी गेंद नहीं खेल सके और नाबाद खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

दूसरी पारी में सस्ते में विंडीज ने गंवाए 6 विकेट, एंडरसन ने चटकाए 2

पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज का हाल दूसरी पारी में भी बेहाल हो गया। इस बार जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने भी गस एटकिंसन का साथ दिया। देखते देखते विंडीज ने 6 विकेट 79 रन पर गंवा दिए। एंडरसन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट(4) को बोल्ट करके विकेट पतन की शुरुआत की। इसके बाद माइकल लुईस(14), क्रिक मैकेंजी(0), एलिक एथनाजे(22), केवम होज(4) और जेसन होल्डर (20) रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। होल्डर के आउट होते ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा हो गई। जेम्स एंडरसन ने 2, एटकिंसन ने 2 और बेन स्टोक्स ने 2 विकेट अपने नाम किए। जोशुआ डिसिल्वा 8 रन बनाकर नाबाद हैं। जीत के लिए इंग्लैंड को महज 4 विकेट की दरकार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited