IPL 2023: RCB को लगा तगड़ा झटका, 3.20 करोड़ का इंग्लिश खिलाड़ी पूरे आईपीएल से हुआ बाहर

England allrounder Will Jacks : आईपीएल के नए सीजन के मुकाबले शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को भी बड़ा झटका लगा है। लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा।

विल जैक्स। (Instagram)

England allrounder Will Jacks : आईपीएल का रोमांच शुरू होने से पहले टीमों को बड़े-बड़े झटके लग रहे हैं। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को भी बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड का ऑलराउंडर विल जैक्स चोटिल हो गए हैं। चोट गंभीर बताई जा रही है। अब वे आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। आरसीबी के लिए यह बड़ा झटका बताया जा रहा है।
संबंधित खबरें

जैक्स को लेकर दो टीमों ने दिखाई थी रुचि

संबंधित खबरें
इंग्लैंड के 24 साल के ऑलराउंडर विल जैक्स को लेकर ऑक्शन में दो टीमों ने रुचि दिखाई थी। पहली टीम थी राजस्थान रॉयल्स और दूसरी टीम थी रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर। जैक्स का ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपए बेस प्राइज था। ऑक्शन में इस खिलाड़ी को लेकर राजस्थान और बेंगलोर को लेकर काफी खींचतान देखने को मिली थी, लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3.20 करोड़ में जैक्स को अपने साथ जोड़ा था।
संबंधित खबरें
End Of Feed