Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, इसके चलते कटा दो अंक
Ashes 2023, ENG vs AUS: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इसके जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है।

जीत के बाद जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
Maharashtra Premier League: 18 साल के युवा बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 54 गेंदों पर बनाए 117 रन
आईसीसी ने बुधवार को कहा, ‘आईसीसी के मैच रैफरी के एलीट पैनल में शामिल एंडी पाइक्राफ्ट ने दोनों टीमों को सजा सुनाई क्योंकि पाया गया था कि दोनों ने निर्धारित समय में दो-दो ओवर कम फेंके थे।’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के उनके समकक्ष बेन स्टोक्स ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’ इस जुर्माने से पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए चक्र के पहले टेस्ट के बाद 10 अंक ही रह जाएंगे। दूसरी तरफ इंग्लैंड के माइनस दो अंक हो गए हैं।
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलिया की टीम गत डब्ल्यूटीसी चैंपियन है। उसने इसी महीने की शुरुआत में फाइनल में भारत को हराया था। न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों से संबंधित आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा आईसीसी डब्ल्यूटीसी के खेल की परिस्थितियों से जुड़े नियम 16.11.2 के अनुसार निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर टीम का एक अंक काटा जाता है। इसलिए दोनों टीम के दो-दो अंक काटे गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

LSG vs MI Live, LSG बनाम एमआई लाइव क्रिकेट स्कोर: पावरप्ले रहा लखनऊ के नाम, मार्श की फिफ्टी और लखनऊ 70 के करीब

LSG vs MI: इस कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा

LSG vs MI Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई इंडियंस

CSK vs DC: धोनी की कप्तानी में फिर से उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, ये है कारण

Rohit Sharma Viral Video: रोहित शर्मा का नया वीडियो हुआ लीक, जहीर खान से बोले मुझे जब करना था किया, अब कोई जरूरत नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited