Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, इसके चलते कटा दो अंक

Ashes 2023, ENG vs AUS: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इसके जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है।

जीत के बाद जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

Ashes 2023, ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर पहले एशेज क्रिकेट टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए दो-दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक का जुर्माना लगाया गया है, जबकि दोनों टीम के खिलाड़ियों की 40 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एजबस्टन में रोमांचक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को दो विकेट से हराया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आईसीसी ने बुधवार को कहा, ‘आईसीसी के मैच रैफरी के एलीट पैनल में शामिल एंडी पाइक्राफ्ट ने दोनों टीमों को सजा सुनाई क्योंकि पाया गया था कि दोनों ने निर्धारित समय में दो-दो ओवर कम फेंके थे।’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के उनके समकक्ष बेन स्टोक्स ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’ इस जुर्माने से पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए चक्र के पहले टेस्ट के बाद 10 अंक ही रह जाएंगे। दूसरी तरफ इंग्लैंड के माइनस दो अंक हो गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed