इंग्‍लैंड और श्रीलंका को लगे तगड़े झटके, टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए प्रमुख खिलाड़ी

Players ruled out of T20 World Cup 2022: इंग्‍लैंड और श्रीलंका को टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान जोरदार झटके लगे हैं। दोनों टीमों के प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल होकर टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के दुष्‍मंथ चमीरा पिंडली जबकि इंग्‍लैंड के रीस टॉपले एड़ी में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए।

दुष्‍मंथ चमीरा

दुष्‍मंथ चमीरा

मुख्य बातें
  • दुष्‍मंथ चमीरा बाएं पैर की पिंडली में चोट के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए
  • रीस टॉपले को फील्डिंग के दौरान बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी और वो टूर्नामेंट से बाहर हुए
  • इंग्‍लैंड टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरूआत अफगानिस्‍तान के खिलाफ करेगा

गाबा: इंग्‍लैंड और श्रीलंका को टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान तगड़े झटके लगे हैं। दोनों टीमों के प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले और श्रीलंका के दुष्‍मंथ चमीरा चोटिल होकर मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड के दो मैच में खेले, लेकिन वह पैर की पिंडली में ग्रेड टू टियर से जूझे। 30 साल के चमीरा पिंडली में चोट के कारण एशिया कप में हिस्‍सा नहीं ले सके थे, लेकिन अपनी फिटनेस साबित करने के बाद उन्‍हें श्रीलंका के टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में जगह मिली थी। श्रीलंका क्रिकेट की मेडिकल एडवाइजरी समिति के प्रमुख अर्जुन डी सिल्‍वा ने कहा, 'चमीरा निश्चित ही टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। मगर वो इस ब्रेक के दौरान अपनी एड़ी की सर्जरी भी करा सकते हैं, जिसकी उन्‍हें जरूरत है। पिछली चोटें एड़ी के हिस्‍से में लगी थी, लेकिन इस बार पिंडली में चोट लगी है। यह ग्रेड-टू टियर है।'

चमीरा ने श्रीलंका की यूएई पर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने तीन विकेट लिए थे, लेकिन चोट के कारण वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। श्रीलंका को गुरुवार को नीदरलैंड्स को हराना होगा तभी वो सुपर-12 चरण में पहुंच सकेगी। इस बीच रीस टॉपले भी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। सोमवार को ब्रिस्‍बेन में फील्डिंग अभ्‍यास के दौरान उनके बाएं एड़ी में चोट लगी।

ईसीबी ने कहा, 'इंग्‍लैंड के पर्थ में शनिवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ पहले मैच से पूर्व पूरे सप्‍ताह उनकी स्थिति पर विश्‍लेषण किया गया।' टॉपले ने टी20 वर्ल्‍ड कप में फिट रहने के लिए द हंड्रेड से नाम वापस लिया था। उन्‍होंने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में हिस्‍सा लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited