क्या भारत के बिना होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ECB चीफ ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पेंच फंसा है। भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी ये भी तय है तो क्या आईसीसी बिना भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी करा सकती है। इस पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने बयान दिया है।

भारत बनाम पाकिस्तान (ICC)

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन सहित शीर्ष अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी कराना कोई विकल्प नहीं है और अगर रोहित शर्मा की टीम मेजबान देश पाकिस्तान की यात्रा नहीं करती है तो कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं।
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने 2008 से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है और उनकी यात्रा पूरी तरह से सरकार की मंजूरी पर निर्भर होती है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को सरकार से टीम को लाहौर भेजने की अनुमति मिलने की संभावना नहीं है जिससे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में चैंपियंस ट्रॉफी सबसे संभावित विकल्प लग रहा है। पिछले साल एशिया कप की तरह भारत अपने मैच किसी तीसरे देश में खेल सकता है जबकि अन्य मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित किए जा सकते हैं।
End Of Feed