ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग-11 का ऐलान, 6 फुट 7 इंच लंबा पेसर करेगा डेब्यू

इंग्लैंड ने 6 सितंबर से लंदन के ओवल में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। प्लेइंग-11 में 6 फुट सात इंच लंबे तेज गेंदबाज को डेब्यू टेस्ट खेलने का मौका दिया गया है।

Josh Hull

जोश हुल(साभार Leicestershire CCC X)

मुख्य बातें
  • 6 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा इंग्लैंड श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट
  • सीरीज में इंग्लैंड ने हासिल कर ली है 2-1 की निर्णायक बढ़त
  • 20 साल का तेज गेंदबाज करेगा ओवल में इंग्लैंड के लिए डेब्यू
लंदन: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। लंदन के ओवल में 6 सितंबर से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम में 20 वर्ष के युवा तेज गेंदबाज जोश हुल(Josh Hull) को भी जगह दी गई है। वो श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में टेस्ट डेब्यू करेंगे। 6 फुट 7 इंच लंबे जोश हुल बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अबतक करियर में 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वो प्लेइंग 11 में मैथ्यू पॉट्स की जगह लेंगे जो सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में केवल 5 विकेट अपने नाम कर सके।

तेज रफ्तार गेंदबाजी से बनाई है हुल ने पहचान

हुल को उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वो 90 मील प्रतिघंटे की रफ्तार ले लगातार गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले खेले गए अभ्यास मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर पांच विकेट अपने नाम किए थे।

श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर है इंग्लैंड की नजर

इंग्लैंड ने सीरीज के मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा और आखिरी मुकाबला महज औपचारिकता रह गया है। लेकिन इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करके श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी। जिसका फायदा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी देखने को मिलेगा। फिलहाल इंग्लैंड चौथे पायदान पर है और टॉप-2 में पहुंचने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप(कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन्स, जोश हुल, शोएब बशीर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited