विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज हुए बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेल टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

England Cricket Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम(साभार England Cricket)

तस्वीर साभार : भाषा

लंदन: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले अपनी टेस्ट टीम से जॉनी बेयर्स्टो, बेन फोक्स और जैक लीच को बाहर कर दिया। पहले दो टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम में इंग्लैंड ने तीन ‘अनकैप्ड’ (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और डिलन पेनिंगटन शामिल हैं।

लीच की जगह युवा स्पिनर शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है। जेम्स एंडरसन को चुना गया है लेकिन यह 41 वर्षीय तेज गेंदबाज संन्यास लेने से पहले 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ही खेलते दिखेंगे।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम(England Cricket Team for Test Series against West Indies):

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन (सिर्फ पहला टेस्ट), गुस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैट पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited