England Squad for India Tour: इंग्लैंड ने भारत दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जाने टीम और पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ जनवरी फरवरी में खेली जाने वाली पांच मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यहां तक कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम के ऐलान से पहले उसके लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है।

England Cricket team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार ECB)

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2024 का अंत होने से पहले अपने अगले साल की शुरुआत में होने वाले भारत दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ईसीबी ने जोस बटलर को सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाए रखा है। इसके साथ ही बेन स्टोक्स की एक बार फिर सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी नहीं होने की पुष्टि हो गई है। वनडे और टी20 दोनों टीमों में 15-15 खिलाड़ियों को चुना गया है। यह ब्रेंडन मैकुलम का वनडे और टी20 टीम के हेड कोच के रूप में इंग्लैंड के लिए पहला दौरा भी होगा।

टी20 सीरीज का ऐसा है कार्यक्रम (IND vs ENG T20I Series Full Schedule)

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों की राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 28 जनवरी को और चौथे मुकाबले में 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर भिड़ंत होगी। टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज में खेले जाएंगे तीन मुकाबले (IND vs ENG ODI Series Full Schedule)

इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर 6 फरवरी, 2025 को होगा। वहीं दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में और तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका होगा। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएगी।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम(England ODI Squad for India tour):

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक,ब्राइडन कार्स,बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम (England T20I Squad for India tour):

जोस बटलर (कप्तान),रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर,गस एटकिंसन, जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ,लियाम लिविंगस्टोन,आदिल राशिद,साकिब महमूद, फिल साल्ट,मार्क वुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited