PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स की वापसी
England Squad for Pakistan Test: पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। इसके अलावा टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच भी लंबे समय बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं।
बेन स्टोक्स (फोटो- ICC)
England Squad for Pakistan Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया है। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग के कारण श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे। वे अक्टूबर में शान मसूद की टीम के खिलाफ अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे।
ऑफ स्पिनर जैक लीच ने भी चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हैं। लीच को भारत के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में घुटने में चोट लग गई थी। हैदराबाद में पहले टेस्ट में फील्डिंग करते समय स्पिनर को मैदान में टक्कर लगने से चोट लग गई थी।
सात गेंदबाजों को मिली जगह
इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे में अपने साथ 7 तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प रखने का विकल्प चुना है। टीम में चार स्पिनरों की सेवाएँ भी शामिल हैं, जिसमें रेहान अहमद के रूप में एक विशेषज्ञ लेग स्पिनर भी शामिल है। ब्रेंडन मैकुलम द्वारा प्रशिक्षित टीम में सीमर जोश हल को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ़ अपना डेब्यू किया था। 6 फीट 7 इंच लंबे हल ने अपने खेले गए एक टेस्ट में 3 विकेट चटकाए और 9 रन बनाए।
जैक क्रॉली की वापसी
सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली जुलाई में वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहने के बाद टेस्ट टीम में लौट आए हैं। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जुलाई में एजबेस्टन में अपनी दाहिनी छोटी उंगली में फ्रैक्चर किया था, लेकिन अब वह टीम में जगह बनाने के लिए काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंग्लैंड टेस्ट टीम बनाम पाकिस्तान
बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited