PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स की वापसी

England Squad for Pakistan Test: पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। इसके अलावा टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच भी लंबे समय बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं।

बेन स्टोक्स (फोटो- ICC)

England Squad for Pakistan Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया है। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग के कारण श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे। वे अक्टूबर में शान मसूद की टीम के खिलाफ अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे।

ऑफ स्पिनर जैक लीच ने भी चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हैं। लीच को भारत के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में घुटने में चोट लग गई थी। हैदराबाद में पहले टेस्ट में फील्डिंग करते समय स्पिनर को मैदान में टक्कर लगने से चोट लग गई थी।

सात गेंदबाजों को मिली जगह

इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे में अपने साथ 7 तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प रखने का विकल्प चुना है। टीम में चार स्पिनरों की सेवाएँ भी शामिल हैं, जिसमें रेहान अहमद के रूप में एक विशेषज्ञ लेग स्पिनर भी शामिल है। ब्रेंडन मैकुलम द्वारा प्रशिक्षित टीम में सीमर जोश हल को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ़ अपना डेब्यू किया था। 6 फीट 7 इंच लंबे हल ने अपने खेले गए एक टेस्ट में 3 विकेट चटकाए और 9 रन बनाए।

End Of Feed