इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
England Test Team for Pakistan Tour: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो धाकड़ खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। जबकि कई पुराने खिलाड़ियों की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है।
England-Test-Squad
लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को उनकी टीम के पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 17 साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेगी।
विल जैक को पहली बार मिली है टेस्ट टीम में जगहसरे काउंटी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर विल जैक को पहले बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ वो शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं लियाम लिविंग्स्टोन को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। लेग स्पिन गेंदबाज और धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले लिविंगस्टोन को साल 2018 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वो उस सीरीज में डेब्यू करने में नाकाम रहे थे।
तीन साल बाद टीम में लौटे सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्सलंकाशर के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। फरवरी 2019 के बाद से वो टीम से बाहर हैं। रेड रोज काउंटी के लिए खेलते हुए उन्होंने इस साल 1233 रन 5 शतक और 72.75 के औसत से बनाए हैं। 6 साल लंबे अंतराल के बाद बेन डकेट भी टेस्ट टीमे में वापसी करने में सफल रहे हैं।
वुड की वापसी, ब्रॉड-एंडरसन को नहीं मिली जगहटी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल मार्क वुड को भी पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस साल मार्च में वो आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में जगह नहीं मिली है। उनके नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया गया क्योंकि उनकी पत्नी नवंबर के आखिर में अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं। वहीं जेम्स एंडरसन को भी पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है।
दिसंबर में खेली जाएगी सीरीजटी20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। साल 2005 के बाद इंग्लैंड की यह पाकिस्तान की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज होगी। सीरीज का आगाज 1 दिसंबर को होगा। पहला टेस्ट रावलपिंडी में और दूसरा टेस्ट मुल्तान और तीसरा कराची में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, विल जैक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited