इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

England Test Team for Pakistan Tour: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो धाकड़ खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। जबकि कई पुराने खिलाड़ियों की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है।

England-Test-Squad

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को उनकी टीम के पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 17 साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेगी।

संबंधित खबरें

विल जैक को पहली बार मिली है टेस्ट टीम में जगहसरे काउंटी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर विल जैक को पहले बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ वो शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं लियाम लिविंग्स्टोन को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। लेग स्पिन गेंदबाज और धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले लिविंगस्टोन को साल 2018 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वो उस सीरीज में डेब्यू करने में नाकाम रहे थे।

संबंधित खबरें

तीन साल बाद टीम में लौटे सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्सलंकाशर के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। फरवरी 2019 के बाद से वो टीम से बाहर हैं। रेड रोज काउंटी के लिए खेलते हुए उन्होंने इस साल 1233 रन 5 शतक और 72.75 के औसत से बनाए हैं। 6 साल लंबे अंतराल के बाद बेन डकेट भी टेस्ट टीमे में वापसी करने में सफल रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed