Ashes 2023: इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट के लिए की प्लेइंग इलेवन की घोषणा

एशेज सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में चौथे टेस्ट की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड फिलहाल इस सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसके पास बराबरी करने का सुनहरा मौका है।

ENGLAND PLAYING XI FOR FIFTH TEST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज (साभार-England Cricket)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट
  • एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला
  • इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड क्रिकेट ने एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। चौथे टेस्ट की तुलना में टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड के पास बराबरी करने का मौका है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह 2-1 के आंकड़े को 3-1 में बदले और एक और एशेज सीरीज अपने नाम करे। इंग्लैंड टीम इस मैच में भी चार प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी।

बल्लेबाजी में तूफानी पारी खेलने वाले जैक क्राउली को मौका मिला है, जबकि गेंदबाजी में एक बार फिर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी नजर आएगी। इन दोनों के अलावा क्रिस वोक्स और मार्क वुड भी नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो मोईन अली और जो रूट के रूप में इंग्लैंड के पास दो विकल्प है।

5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

1. बेन डकेट

2. जैक क्रॉउली

3. मोइन अली

4. जो रूट

5. हैरी ब्रुक

6. बेन स्टोक्स

7. जोनाथन बेयरस्टो

8. क्रिस वोक्स

9. मार्क वुड

10. स्टुअर्ट ब्रॉड

11. जेम्स एंडरसन

बारिश की भेंट चढ़ा था चौथा टेस्ट

पहले दो टेस्ट मुकाबलों को छोड़ दें तो आखिरी दो टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन मैच के 5वें दिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया और मजबूत दिख रही इंग्लैंड टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। एक बार फिर इंग्लैंड 5वें टेस्ट में उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited