Ashes 2023: इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट के लिए की प्लेइंग इलेवन की घोषणा

एशेज सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में चौथे टेस्ट की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड फिलहाल इस सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसके पास बराबरी करने का सुनहरा मौका है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज (साभार-England Cricket)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट
  • एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला
  • इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड क्रिकेट ने एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। चौथे टेस्ट की तुलना में टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड के पास बराबरी करने का मौका है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह 2-1 के आंकड़े को 3-1 में बदले और एक और एशेज सीरीज अपने नाम करे। इंग्लैंड टीम इस मैच में भी चार प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी।

बल्लेबाजी में तूफानी पारी खेलने वाले जैक क्राउली को मौका मिला है, जबकि गेंदबाजी में एक बार फिर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी नजर आएगी। इन दोनों के अलावा क्रिस वोक्स और मार्क वुड भी नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो मोईन अली और जो रूट के रूप में इंग्लैंड के पास दो विकल्प है।

5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

End Of Feed