होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ashes 2023: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया एक बदलाव, जानें कैसी है प्लेइंग इलेवन

एशेज 2023 में 1-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम ने चौथे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरेगी। शुरुआती दोनों मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन वापसी की थी और 2 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ENGLAND PLAYING XIENGLAND PLAYING XIENGLAND PLAYING XI

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (साभार-England Cricket)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट
  • इंग्लैंड ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा
  • एक बदलाव के साथ उतरेगी टीम

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बुधवार से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में एक बदलाव के साथ उतरेगी। टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। चालीस साल के एंडरसन को लीड्स में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच से विश्राम दिया गया था। एंडरसन काउंटी क्रिकेट में लंकाशर का प्रतिनिधित्व करते है और ओल्ड ट्रैफर्ड उनका घरेलू मैदान है। उन्हें तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जगह पर शामिल किया गया है। रॉबिनसन ने अब तक खेले गए 3 मैच में 28.40 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए हैं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को बताया कि वह टीम में ओली रोबिनसन की जगह लेंगे। इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट गंवाने के बाद हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर खेले गये तीसरे टेस्ट को जीतकर श्रृंखला में वापसी की है। बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में एक बार फिर इंग्लैंड टीम के ऊपर खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी। तीसरे टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। उम्मीद है उसके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अच्छा करें। अब तक हुए तीनों टेस्ट मैच रोमांचक हुए हैं। चौथा टेस्ट भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

End Of Feed