बैजबॉल को नए सिरे से परभाषित कर रहा है ये इंग्लिश बैटर

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाद हैरी ब्रूक का टेस्ट क्रिकेट में धमाल बदस्तूर जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वो अपनी टीम को मुश्किल से उबारकर करियर का पहला दोहरा शतक जड़ने के करीब पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक

वेलिंगटन: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में युवा जोश और अनुभव की साझेदारी की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए 21 रन पर 3 विकेट चटका लिए थे। ऐसे में अनुभवी जो रूट और युवा हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 294 रन की साझेदारी करके धमाल कर दिया।
संबंधित खबरें

107 गेंद में पूरा किया आतिशी शतक

संबंधित खबरें
ब्रूक ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए करियर का चौथा शतक महज 107 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पूरा कर लिया। दिन का खेल समाप्त होने तक ब्रूक ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 169 गेंद में 184 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने इस दौरान 24 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.87 का रहा।
संबंधित खबरें
End Of Feed