ENG vs AUS: क्रिस वोक्स और मोइन की जोड़ी ने ब्रॉड को दी विजयी विदाई
ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एशेज सीरीज 2023 को बराबरी पर खत्म किया है। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य था, लेकिन मोइन अली और क्रिस वोक्स की गेंदबाजी के सामने टीम केवल 334 रन बनाकर ढेर हो गई।
मोइन अली और क्रिस वोक्स (साभार-AP)
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रन का लक्ष्य था, लेकिन क्रिस वोक्स और मोइन अली की शानदार गेंदबाजी के कारण पूरी टीम केवल 334 रन ही बना पाई। आखिरी दो विकेट अपना आखिरी मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने अपने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जीत के साथ शानदार विदाई दी है। दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 4 और मोइन अली ने 3 विकेट चटकाए।
लंच के बाद हो गया खेल
मेहमान टीम ने 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक तीन विकेट पर 238 रन बना लिए थे। लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच निकाल ले जाएगी, लेकिन लंच के बाद 264 रन के स्कोर पर मोइन अली ने हेड और स्मिथ के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। मोइल ने हेड को 43 रन के निजी स्कोर पर रूट के हाथों कैच कराया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन के भीतर 3 और विकेट गंवाए और इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली। कमिंस और कैरी ने 8वें विकेट के लिए 19 रन जरूर जोड़े, लेकिन मोइन ने एक बार फिर कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद को तोड़ दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जो रूट के सर्वाधिक 91, जैक क्राउली के 73 और जॉनी बेयरस्टो के 78 रन की पारी के दम पर 395 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी 383 रन के जवाब में स्टीव स्मिथ के 71 और उस्मान ख्वाजा के 47 रन की पारी के दम पर 295 रन बनाए थे और 12 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 3 जबकि जो रूट और मार्क वुड ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रुक के 85 और बेन डकेट के 41 रन की पारी के दम पर 283 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंग्लैंड की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 4 जबकि हेजलवुड और टॉड मर्फी ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND VS SA 2nd T20, लाइव मैच स्कोर: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 21 गेंद में 30 रन
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे कप्तान रोहित-रिपोर्ट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, ICC ने पीसीबी को दी जानकारी
IND vs AUS: रोहित की गैरमौजूदगी में क्या बुमराह को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरी टी20 आज, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस किया ये फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited