ENG vs BNG: मलान की तूफान में उड़ा बांग्लादेश, इंग्लैंड ने जीता पहला मैच

Bangladesh VS England 1st ODI: मीरपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंगलैंड ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

डेविड मलान और बांग्लादेश के खिलाड़ी।

Bangladesh VS England 1st ODI : इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज पूरी तरह फेल रहे। डेविड मलान ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से जीत दिलाई। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 209 रन पर टीम ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम ने 8 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

शांतो ने खेली बांग्लादेश के लिए बड़ी पारी

टॉप जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 47.2 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। शांतो ने 82 गेंदों पर 70.73 की स्ट्राइक रेट से 6 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। महमूदुल्लाह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाले टीम के दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 48 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए। इसके अलावा टीम के कप्तान तमीम इकबाल सहित अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में फेर रहे।

End Of Feed