England Super 8 Scenario: इंग्लैंड ने ओमान को रौंदकर रखी सुपर-8 की उम्मीदें बरकरार, जानिए अब कैसे होगा बेड़ा पार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ओमान को रौंदकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। जानिए अब कैसे इंग्लैंड के लिए खुलेंगे सुपर 8 के दरवाजे?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ने दर्ज की टी20 विश्व कप 2024 में पहली जीत
  • 3.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके इंग्लैंड ने किया नेट रन रेट में बड़ा इजाफा
  • ऑस्ट्रेलिया की स्कॉटलैंड के खिलाफ हार ही रोक सकती है राह

एंटिगा: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने गुरुवार को खेले गए टी20 विश्व कप के मुकाबले में ओमान की टीम को रौंदकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। करो या मरो वाले मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए ओमान की टीम को 13.2 ओवर में 47 रन पर ढेर कर दिया। ओमान का एक बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सका। इसके बाद जीत के लिए मिले 48 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने आतिशी अंदाज में 3.1 ओवर में हासिल कर लिया। ये इंग्लैंड की टी20 विश्व कप में पहली जीत है। इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड के नेट रन रेट में आया उछाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने महज 3.1 ओवर में जीत के लिए मिले 47 रन के लक्ष्य को हासिल करके नेट रन रेट में बड़ा इजाफा किया है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में पहली जीत के बाद ग्रुप बी में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैच में 3 जीत और 3.580 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है। वहीं स्कॉटलैंड की टीम 3 मैच में 2 जीत और एक रद्द मुकाबले के साथ दूसरे पायदान पर है। उसके खाते में 5 अंक हैं। उसका नेट रन रेट 1.164 का है। नामीबिया के खिलाफ मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। नेट रन रेट से अब उसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया की हार बन सकती है राह का रोड़ा

अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड से हार जाती है उसी स्थिति में इंग्लैंड विश्व कप से पहले ही दौर में बाहर हो जाएगी। ऑ्स्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने इस मुकाबले को लेकर अपने बयान से सबको चौंका दिया था। हेजलवुड ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को विश्व कप से बाहर रखने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने जीत के अंतर को कम रख सकती है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया की जीत से ही इंग्लैंड के लिए सुपर-8 का रास्ता साफ हो जाएगा। केवल उसे नामीबिया को हराना होगा।

End Of Feed