इंग्लैंड ने दी पाकिस्तान को छठे टी20 में करारी मात, सीरीज 3-3 से हुई बराबर

PAK vs ENG 6th T20I: पाकिस्तान को सात मैच की टी20 सीरीज के छठे मुकाबले में इंग्लैंड ने फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स की आतिशी पारियों की बदौलत 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 2 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा।

Phil-Salt-Ben-Duckett

Phil-Salt-Ben-Duckett

लाहौर: इंग्लैंड ने फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सात मैच की सीरीज के छठे मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली। अब सीरीज में हार जीत का फैसला आखिरी मुकाबले में होगा। जीत के लिए मिले 170 रन के स्कोर को इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में हासिल कर लिया। फिल साल्ट 41 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

साल्ट और हेल्स ने दिलाई इंग्लैंड को आतिशी शुरुआत170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को साल्ट और हेल्स की सलामी जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 3 ओवर में ही 50 रन जड़ दिए। इसके बाद शादाब खान ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स हेल्स को शाहनवाज दहानी के हाथों कैच कराकर 55 के स्कोर पर टीम को पहली सफलता टीम को दिलाई। हेल्स 12 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए।

फिल साल्ट ने 19 गेंद में जड़ा अर्धशतकहेल्स के आउट होने का असर इंग्लैंड की रन गति पर बिलकुल भी नहीं पड़ा। बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान ने भी आते ही साल्ट के साथ रनों की बारिश कर दी और इंग्लैंड को 7 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। साल्ट ने 19 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया। साल्ट और मलान ने दूसरे विकेट के लिए 22 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। ऐसे में दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब ने मलान को एलबीडब्लू करके दूसरी सफलता टीम को दिलाई। मलान जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 128 रन था। मलान ने 18 गेंद में 26 रन की पारी खेली।

साल्ट और डकेट ने तेजी से खत्म किया मुकाबलामलान के आउट होने के बाद इंग्लैंड की रन बनाने की गति थोड़ी कम हुई लेकिन बल्लेबाजी करने आए बेन डकेट ने भी जल्दी अपने इरादे जाहिर कर दिए। साल्ट और डकेट ने इसके बाद और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी। साल्ट 41 गेंद में 88 और डकेट 16 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान ने बनाए 6 विकेट पर 169 रनइससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। बाबर आजम ने 59 गेंद में 87 रन की पारी खेली।

बाबर फिर चमके, जड़ा 27वां अर्धशतकएक छोर संभालते हुए बाबर ने 41 गेंद में अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम 169 रन बना पाने में सफल रही। बाबर ने अपनी पारी नें 7 चौके और 3 छक्के जड़े। इफ्तिखार अहमद ने 21 गेंद में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज सैम कुरेन और डेविड विली रहे। विली ने 32 रन देकर 2 और कुरेन ने 32 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं एक-एक सफलता रीस टॉप्ले, रिचर्ड ग्लीसन के हाथ लगी। सीरीज का सातवां और आखिरी मुकाबला 2 अक्टूबर को लाहौर में ही खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited