इंग्लैंड ने दी पाकिस्तान को छठे टी20 में करारी मात, सीरीज 3-3 से हुई बराबर

PAK vs ENG 6th T20I: पाकिस्तान को सात मैच की टी20 सीरीज के छठे मुकाबले में इंग्लैंड ने फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स की आतिशी पारियों की बदौलत 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 2 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा।

Phil-Salt-Ben-Duckett

लाहौर: इंग्लैंड ने फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सात मैच की सीरीज के छठे मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली। अब सीरीज में हार जीत का फैसला आखिरी मुकाबले में होगा। जीत के लिए मिले 170 रन के स्कोर को इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में हासिल कर लिया। फिल साल्ट 41 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें

साल्ट और हेल्स ने दिलाई इंग्लैंड को आतिशी शुरुआत170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को साल्ट और हेल्स की सलामी जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 3 ओवर में ही 50 रन जड़ दिए। इसके बाद शादाब खान ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स हेल्स को शाहनवाज दहानी के हाथों कैच कराकर 55 के स्कोर पर टीम को पहली सफलता टीम को दिलाई। हेल्स 12 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए।

संबंधित खबरें

फिल साल्ट ने 19 गेंद में जड़ा अर्धशतकहेल्स के आउट होने का असर इंग्लैंड की रन गति पर बिलकुल भी नहीं पड़ा। बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान ने भी आते ही साल्ट के साथ रनों की बारिश कर दी और इंग्लैंड को 7 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। साल्ट ने 19 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया। साल्ट और मलान ने दूसरे विकेट के लिए 22 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। ऐसे में दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब ने मलान को एलबीडब्लू करके दूसरी सफलता टीम को दिलाई। मलान जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 128 रन था। मलान ने 18 गेंद में 26 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें
End Of Feed