PAK vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रोमांचक टेस्ट में 74 रन से मात दी

Pakistan vs England 1st Test Match Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को मैच के पांचवें व अंतिम दिन आखिरी क्षणों में 74 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने जमकर रनों की बौछार की। पाकिस्तान को अंतिम पारी में 343 रनों का लक्ष्य मिला था।

pak_eng_1st_test

इंंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात दी (AP)

PAK vs ENG 1st Test Report: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को मैच के पांचवें व अंतिम दिन आखिरी क्षणों में 74 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने जमकर रनों की बौछार की। पाकिस्तान को अंतिम पारी में 343 रनों का लक्ष्य मिला था। वे लक्ष्य के करीब तो पहुंच रहे थे लेकिन विकेट गिरते रहे और वे मुश्किल में फंस गए। हालांकि आखिरी विकेट गिराने के लिए इंग्लैंड को मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि कुछ ही मिनटों का समय बचा था लेकिन जैक लीच ने नसीम शाह को आउट करके इंग्लैंड की जीत को सुनिश्चित कर दिया।

पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील के अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन चाय तक पाकिस्तान जीत से 86 रन दूर था। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरुआती दोनों सत्र में एक-एक विकेट चटकाया जिसके बाद पाकिस्तान ने चाय तक पांच विकेट पर 257 रन बना लिए थे। चाय के बाद जल्दी-जल्दी 4 विकेट और गिरे लेकिन नसीम शाह और मोहम्मद अली अंतिम जोड़ी के रूप में टिक गए। नसीम शाह ने 46 गेंदों में 6 रनों की पारी खेली जबकि मोहम्मद अली 26 गेंदों तक शून्य के स्कोर पर टिके रहे। जैक लीच ने नसीम शाह को आउट किया और पाकिस्तान 268 रन पर ऑलआउट हो गया। इंंग्लैंड के लिए एंडरसन और रॉबिनसन ने 4-4 विकेट लिए।

अजहर अली (नाबाद 37) को चाय से पहले के अंतिम ओवर में विकेटकीपर ओल पोप ने जीवनदान दिया। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले आगा सलमान (नाबाद 30) के खिलाफ चाय से पहले ओली रोबिनसन और जैक लीच ने पगबाधा की दो विश्वसनीय अपील की लेकिन वह बच गए। चाय के बाद कम होती रोशनी के कारण शुरुआती चारों दिन मैच समय से पहले खत्म करना पड़ा। तीसरे दिन चाय के बाद सर्वाधिक 23 ओवर का खेल हो पाया।

रोबिनसन ने दूसरे सत्र में सउद शकील (76) को आउट किया। पदार्पण कर रहे इस बल्लेबाज का मिड ऑन पर कीटोन जेनिंग्स ने शानदार कैच लपका।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पूरी पारी के दौरान आक्रामक क्षेत्ररक्षण सजा रखा था। शकील के विकेट से ठीक पहले एंडरसन ने मोहम्मद रिजवान (46) को विकेटकीपर ओली पोप के हाथों कैच कराया। सुबह के सत्र में आक्रामक क्षेत्ररक्षण सजाने के बावजूद इंग्लैंड सिर्फ इमाम उल हक (48) का विकेट हासिल कर पाया।

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 80 रन से की। एंडरसन ने दिन के छठे ओवर में इमाम को लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर पोप के हाथों कैच कराया। रिजवान को खाता खोलने के लिए 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 24वीं गेंद पर खाता खोला। रिजवान ने हालांकि इसके बाद स्पिनरों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की जिससे पाकिस्तान ने सुबह के सत्र में 89 रन जोड़े। रिजवान ने ऑफ स्पिनर विल जैक्स के खिलाफ दो चौकों के साथ शुरुआत की। शकील ने बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच पर सीधा चौका जड़कर 104 गेंद में पहला अर्धशतक पूरा किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited