PAK vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रोमांचक टेस्ट में 74 रन से मात दी

Pakistan vs England 1st Test Match Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को मैच के पांचवें व अंतिम दिन आखिरी क्षणों में 74 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने जमकर रनों की बौछार की। पाकिस्तान को अंतिम पारी में 343 रनों का लक्ष्य मिला था।

इंंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात दी (AP)

PAK vs ENG 1st Test Report: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को मैच के पांचवें व अंतिम दिन आखिरी क्षणों में 74 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने जमकर रनों की बौछार की। पाकिस्तान को अंतिम पारी में 343 रनों का लक्ष्य मिला था। वे लक्ष्य के करीब तो पहुंच रहे थे लेकिन विकेट गिरते रहे और वे मुश्किल में फंस गए। हालांकि आखिरी विकेट गिराने के लिए इंग्लैंड को मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि कुछ ही मिनटों का समय बचा था लेकिन जैक लीच ने नसीम शाह को आउट करके इंग्लैंड की जीत को सुनिश्चित कर दिया।

पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील के अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन चाय तक पाकिस्तान जीत से 86 रन दूर था। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरुआती दोनों सत्र में एक-एक विकेट चटकाया जिसके बाद पाकिस्तान ने चाय तक पांच विकेट पर 257 रन बना लिए थे। चाय के बाद जल्दी-जल्दी 4 विकेट और गिरे लेकिन नसीम शाह और मोहम्मद अली अंतिम जोड़ी के रूप में टिक गए। नसीम शाह ने 46 गेंदों में 6 रनों की पारी खेली जबकि मोहम्मद अली 26 गेंदों तक शून्य के स्कोर पर टिके रहे। जैक लीच ने नसीम शाह को आउट किया और पाकिस्तान 268 रन पर ऑलआउट हो गया। इंंग्लैंड के लिए एंडरसन और रॉबिनसन ने 4-4 विकेट लिए।

अजहर अली (नाबाद 37) को चाय से पहले के अंतिम ओवर में विकेटकीपर ओल पोप ने जीवनदान दिया। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले आगा सलमान (नाबाद 30) के खिलाफ चाय से पहले ओली रोबिनसन और जैक लीच ने पगबाधा की दो विश्वसनीय अपील की लेकिन वह बच गए। चाय के बाद कम होती रोशनी के कारण शुरुआती चारों दिन मैच समय से पहले खत्म करना पड़ा। तीसरे दिन चाय के बाद सर्वाधिक 23 ओवर का खेल हो पाया।

End Of Feed