ENG vs SL 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने श्रीलंका को मैनचेस्टर टेस्ट में दी 5 विकेट से मात, रूट ने जड़ा जुझारू अर्धशतक

इंग्लैंड ने श्रीलंका को मैनचेस्टर टेस्ट में पांच विकेट से मात देकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथी पारी में जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने जो रूट की जुझारू अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया।

जो रूट

मैनचेस्टर: ओली पोप की कप्तानी में खेलते हुए इंग्लैंड ने श्रीलंका को सीरीज के मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने कमिंदु मेंडिस की 113 रन की शतकीय और दिनेश चंडीमल की 79 रन की जुझारी पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 326 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले जो रूट की 62* रन की जुझारू अर्धशतकी पारी की बदौलत 57.2ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। रूट 62 और क्रिस वोक्स 8 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली में शतक जड़ने वाले जैमी स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 111 और दूसरी में 39 रन का योगदान दिया।

खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत

जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 70 रन के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते उसके तीन टॉप बल्लेबाज बेन डकेट (11), डैन लॉरेंस (34) और कप्तान ओली पोप (6) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। चाय काल तक मेजबान टीम ने तीन विकेट पर 82 रन बना लिये थे। विकेटों के दबाव में इंग्लैंड का रन रेट भी गिर कर 3.97 प्रति ओवर हो गया था। दूसरे सत्र की समाप्ति तक पूर्व कप्तान जो रूट 13 और हैरी ब्रूक 6 रन बनाकर खेल रहे थे।

रूट ने दिलाई जीत

चायकाल के बाद जो रूट पिच पर पैर जमाए बैठे रहे। उनका साथ कुछ कुछ देर ब्रूक ने दिया और 32 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर उनके हाथों लपके गए। इसके बाद पहली पारी में शतक जड़ने वाले जैमी स्मिथ भी पिच पर टिके लेकिन जीत के करीब पहुंचने के बाद वो असिता फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 39 रन बनाए। इसके बाद रूट ने अपना अर्धशतक 108 गेंद में एक चौके की मदद से पूरा किया और क्रिस वोक्स के साथ टीम को 5 विकेट से जीत दिलाकर पवेलियन वापस लौटे।

End Of Feed