ENG vs WI 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में दी वेस्टइंडीज को पटखनी, हासिल की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पटखनी देकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

ENG vs WI

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

नॉटिंघम: मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पटखनी देकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 425 रन का स्कोर जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों की बदौलत खड़ा किया और जीत के लिए विंडीज के सामने 385 रन का विशाल लक्ष्य रखा। विंडीज की टीम का दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद हाल बेहाल हो गया। महज 91 रन पर मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पूरी टीम 36.1 ओवर में 143 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

143 रन पर ढेर हुई विंडीज, गंवाई सीरीज

जीत के लिए 385 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का दूसरी पारी में हाल बेहाल हो गया। कप्तान क्रैग ब्रेथवेट और माइकल लुईस ने टीम तो शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 61 रन बगैर किसी नुकसान के जोड़े लेकिन इसके बाद अचानकर विकेटों की झड़ी लग गई। 14वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल लुईस वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपके गए। उन्होंने 17(40) रन बनाए। इसके बाद क्रिक मैकेंजी(1), क्रैग ब्रेथवेट (47), केवम हॉज (0), केविन सिंक्लेयर (1) रन बनाकर चलते बने। बगैर किसी नुकसान के 61 रन से विंडीज की टीम 91 रन पर 6 विकेट पर पहुंच गई। इसके बाद जेसन होल्डर और जोशुआ डिस्लिवा ने मिलकर टीम को 100 रन का पार पहुंचाया। उसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया और पूरी टीम 143 रन पर ढेर हो गई। ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। वहीं शोएब बशीर ने 41 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।

रूट और ब्रूक ने जड़े शतक

इससे पहले मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने जो रूट (122) और हैरी ब्रूक (109) के शतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 425 रन का स्कोर खड़ा किया और वेस्टइंडीज के सामने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 248 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। तब रूट 37 और ब्रूक 71 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड निचले मध्य क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। रूट ने अपने करियर का 32वां जबकि ब्रूक ने पांचवा शतक लगाया।

रूट ने खेली 122 रन की शानदार पारी

वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज जॉडेन सील्स (97 देकर 4 विकेट) ने ब्रूक को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद रूट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। ब्रूक ने अपनी पारी में 132 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके लगाए। जेसन होल्डर ने रूट की पारी का अंत किया। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने आठवें नंबर के विकेट के रूप में आउट होने से पहले 178 गेंद खेली और 10 चौके लगाए। निचले क्रम में गस एटकिंसन ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया।

पहली पारी में विंडीज ने हासिल की थी 41 रन की बढ़त

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाकर 41 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच पारी और 114 रन से जीतकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited