होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ENG vs WI Highlights: एंडरसन को मिली जीत की विदाई, इंग्लैंड ने पारी और 114 रन से जीता मैच

ENG vs WI Highlights: इंग्लैंड ने अपने साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन को जीत के साथ विदाई दी। इंग्लैंड ने यह मुकाबला तीसरे दिन ही पारी और 114 रन के अंतर से जीत लिया। इंग्लैंड की ओर एटकिंसन ने 12 विकेट चटकाए।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindiCricket News Hindi, khel samachar, sports news hindiCricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

इंग्लैंड की जीत (साभार-X)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से हराया
  • जेम्स एंडरसन को मिली जीत वाली विदाई
  • गस एटकिंसन ने मैच में लिए कुल 12 विकेट

ENG vs WI Highlights: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन के अंतर से हराकर जेम्स एंडरजन को जीत के साथ विदाई दे दी। इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 136 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 5 विकेट चटकाए। एटकिंसन के अलावा अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने 3 विकेट लिया। इसके साथ ही 704 विकेट के साथ उनके 22 साल के क्रिकेट करियर पर विराम लग गया।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल 6 विकेट के नुकसान पर 79 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन वेस्टइंडीज के बाकी चार बल्लेबाज मिलकर 57 रन ही जोड़ सके। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 136 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 114 रन से मुकाबला जीत लिया।

पहली पारी में भी फेल वेस्टइंडीज

End Of Feed