इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया की कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा कमाल
England wins t20 world cup 2022 title: इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतकर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक जमाकर इंग्लैंड को खिताब दिलाने में मदद की। थ्री लायंस ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में उसने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
बेन स्टोक्स
- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया
- इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया
- इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बनी, जिसने 50 ओवर और टी20 वर्ल्ड कप दोनों एक ही समय जीते
मेलबर्न: इंग्लैंड (England Cricket team) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में पहली टीम बन गई है, जिसने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप एक समय जीता हो। इंग्लैंड ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के नेतृत्व में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को हराकर खिताब जीता था।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले पर बारिश का संकट मंडरा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली, लेकिन बेन स्टोक्स (52*) ने उम्दा पारी खेलकर इंग्लैंड को खिताब दिलाया। बेन स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अहम भूमिका निभाई थी।
संबंधित खबरें
इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के बाद दूसरी टीम बन गई है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता हो। इससे पहले 2010 में पॉल कॉलिंगवुड के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। केविन पीटरसन और क्रैग कीस्वीटर ने मजबूत साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में शिकस्त दी थी। इसके बाद 2016 में इंग्लैंड की टीम खिताब के करीब पहुंच गई थी, लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के जमाकर वेस्टइंडीज को खिताब दिलाया था।
इंग्लैंड के लिए फाइनल में सैम करन ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। इस धाकड़ प्रदर्शन के लिए सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए सैम करन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited