NZ vs ENG First Test: हैरी ब्रूक ने जड़ा करियर का सातवां टेस्ट शतक, कराई इंग्लैंड की मैच में वापसी

इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में हैरी ब्रूक के सातवें टेस्ट शतक की बदौलत वापसी कर ली है। जानिए कैसा रहा मैच के दूसरे दिन के खेल का हाल?

हैरी ब्रूक(साभार ICC)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में की वापसी
  • न्यूजीलैंड के 348 रन के जवाब में बनाए 5 विकेट पर 319 रन
  • हैरी ब्रूक ने खेली 132 रन की नाबाद शतकीय पारी

क्राइस्टचर्च: हैरी ब्रूक ने अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया और ओली पोप के साथ पांचवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ब्रूक 132 और बेन स्टोक्स 37 रन पर खेल रहे थे। यह दोनों छठे विकेट के लिए अभी तक 97 रन जोड़ चुके हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 319 रन बनाए हैं और वह न्यूजीलैंड से केवल 29 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए थे।

45/3 के स्कोर से ब्रूक-पोप ने इंग्लैंड को उबारा

ब्रूक और पोप के बीच साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण रही इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब ब्रूक ने क्रीज पर कदम रखा तब इंग्लैंड तीन विकेट पर 45 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। जल्द ही यह स्कोर चार विकेट पर 71 रन हो गया। पोप ने यहां से ब्रूक का अच्छा साथ निभाया और वे स्कोर को 222 रन तक ले गए। पोप अंतिम सत्र में 77 रन बनाकर आउट हुए।

खराब रही थी इंग्लैंड की शुरुआत

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसने सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली का विकेट जल्दी गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नाथन स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के दूसरे ओवर में ही पहले जैकब बेथेल (10) को आउट किया और फिर अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट (00) को पवेलियन भेजा। विल ओरूर्के ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (46) को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया।

End Of Feed