PAK vs ENG 1st Test: पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खेमे से आई बुरी खबर, नहीं खेल पाएगा धाकड़ प्लेयर

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नहीं खेल पाएंगे। वो हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर सके हैं ऐसे में उन्होंने पहले मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया है। जानिए स्टोक्स ने इस बारे में क्या कहा?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार ECB)

मुख्य बातें
  • सोमवार से खेला जाएगा इंग्लैंड-पाकिस्तान पहला टेस्ट
  • मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा ये मुकाबला
  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस मुकाबले के लिए हैं अनुपलब्ध
मुल्तान (पाकिस्तान): पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 7 अक्तूबर, 2024 को मुल्तान में होने जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंचने के बाद तैयारियों में जुटी है लेकिन उसके खेमे से एक निराशाजनक खबर आई है। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। वो अभी तक हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर सके हैं। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे।

स्टोक्स ने पहले टेस्ट के लिए फिट होने का किया पूरा प्रयास
स्टोक्स को यह चोट अगस्त में लगी थी और उनके रिहैबिलिटेशन के बाद इस मैच में खेलने की उम्मीद थी। अपनी चोट के बारे में स्टोक्स ने कहा,'मैंने पहले मैच के लिए खुद को फिट बनाने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन मैंने इसमें नहीं खेलने का फैसला किया। मैं मैच के लिए तैयार नहीं हो सका। मेरे पास दूसरे टेस्ट के लिए खुद को फिट करने के लिए 10 दिन का समय है।' स्टोक्स को दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है लेकिन गेंदबाजी की संभावना पर उन्होंने कहा,'यह कहना अभी संभव नहीं है।'
End Of Feed