दीप्ति के दावे पर इंग्लैंड की कप्तान ने किया पलटवार, कहा- झूठ बोल रही है भारतीय टीम

Heather Knight on Deepti Sharma's warning Claim: दीप्ति शर्मा के चार्ली डीन को चेतावनी देने वाले दावे पर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चेतावनी को लेकर भारतीय टीम झूठ बोल रही है।

मुख्य बातें
  • दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को मांकडिंग किया था
  • डीन लॉर्ड्स में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हुईं
  • भारत ने तीसरा वनडे 16 रन से अपने नाम किया था

नई दिल्ली: कूल्हे की चोट से उबर रही इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति शर्मा के गेंदबाजी छोर पर चार्ली डीन को रन आउट करने से पहले उन्हें चेतावनी देने को लेकर भारतीय महिला टीम पर ‘झूठ बोलने’ का आरोप लगाया है। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराया जब आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी।

संबंधित खबरें

देश लौटने के बाद दीप्ति ने किया दावा

संबंधित खबरें

डीन को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर इंग्लैंड की टीम नाखुश थी और इसके बाद ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू हो गई। स्वदेश लौटने के बाद दीप्ति ने सोमवार को खुलासा किया कि चार्ली डीन को रन आउट किए जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलने को लेकर कई बार आगाह किया गया था। नाइट ने हालांकि कई ट्वीट करके दीप्ति के दावे को खारिज किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed