बेयरस्टो के लिए खास है धर्मशाला टेस्ट, कोच मैकुलम ने दिया खास संदेश

India vs England: इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम को अभी भी भरोसा है कि उनके आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज धर्मशाला में वापसी करेंगे। धर्मशाला टेस्ट जॉनी बेयरस्टो के लिए बेहद खास होगा क्योंकि यह उनका सौवां मुकाबला होगा।

जॉनी बेयरस्टो (साभार-ICC)

रांची में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ओली रॉबिनसन का टेस्ट भविष्य खतरे में है। रॉबिनसन के अलावा भारत के इस दौरे पर जॉनी बेयरस्टो भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि 5 मैच की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-3 से पीछे चल रही है। 5वां और आखिरी टेस्ट 7-11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा और इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को यकीन है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने सौवें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेंगे ।

बेयरस्टो ने अभी तक भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में कोई योगदान नहीं दिया है। उनका आठ पारियों में सर्वोच्च स्कोर 38 रन रहा है। इंग्लैंड यह श्रृंखला पहले ही गंवा चुका है। मैकुलम ने बेयरस्टो के सौवें मैच के बारे में इंग्लिश मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ यह उसके लिये जज्बाती होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सभी को जॉनी की कहानी पता है । वह काफी भावुक है और बड़ी उपलब्धियां उसके लिये काफी मायने रखती हैं । इस मैच में वह आत्मविश्वास से भरा दिखा और लगता है कि बड़ी पारी दूर नहीं है।’’

रॉबिनसन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ इस टेस्ट मैच के बाद लगता है कि हमें जल्दी ही ओली रॉबिनसन का बेहतर रूप देखने को मिलेगा ।वह भी अपने प्रदर्शन से मायूस है ।’’ रॉबिनसन पहली पारी के 12 ओवरों में विकेट नहीं ले सके और दूसरी पारी में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई। मैकुलम ने स्पिनर शोएब बशीर और टॉम हार्टली की तारीफ की जिन्होंने पहले चार टेस्ट में 32 विकेट ले लिये हैं।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज